गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम ।
अमित सोनी(सर) का जीवन परिचय :-
अमित सोनी नाम तो सुना होगा, एक ऐसी सख्शियत है जोकि बीकानेर के हर विद्यार्थी के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। मैं प्रेम कुमार भी इनका शिष्य रह चुका हूँ। बीकानेर के और उसके आस पास के क्षेत्र के परीक्षार्थी उन पर पूर्ण विश्वास रखते है कि वो उन्हें उज्ज्वल भविष्य देंगे अमित सोनी सर ने जीवन में क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य किये है; एवं इनका अब तक का जीवन कैसा रहा यह सभी बाते आज हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं । (मुकेश भद्रवाल जी के सहयोग से)
पूरा नाम - अमित सोनी
पेशा - शिक्षण
जन्म तिथि - 5 अगस्त 1979
गृह नगर - बीकानेर
शैक्षणिक योग्यता - एम.कॉम, एम.ए(इतिहास)
पिता - श्री कन्हैया लाल सोनी
माता - श्रीमती पुष्पा देवी
भाई - श्री राजेश सोनी
बहन - श्रीमती सुनीता सोनी
पत्नी - श्रीमती संतोष सोनी
बेटे - तरुण , आयुष
शुरुआती करियर -
1. रेलवे में 4 वर्ष तक सहायक स्टेशन मास्टर पद पर कार्यरत।
2. राज्य वाणिज्य कर विभाग में 2 वर्ष तक कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में कार्य किया ।
वर्तमान - कई वर्षों से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं इनके सानिध्य में जिसने भी शिक्षा प्राप्त की उसकी सफलता प्राप्ति के मार्ग उतने ही सरल होते गए इनकी एक विशेषता यह भी रही कि इन्हों अपने शुरुआती शिक्षण से ही लगातार बहुत सारे परीक्षार्थियों को निःशुल्क पढ़ाया है जिनके पास फीस के रुपये भी नही थे । बहुत सारे विद्यार्थियों को सरकारी नोकरी दिलाने में इन्ही का हाथ है । ऐसा कोई विभाग नहीं जहाँ इनका विद्यार्थी पदस्थापित ना हो । थर्ड ग्रेड से लेकर आईएएस तक इनके स्टूडेंट उपस्थित है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें